अंतःसेवाकालीन शिक्षक शिक्षा संस्थान टेक महिन्द्रा और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के साझा प्रयास से दिलशाद गार्डेन, ए ब्लाॅक स्कूल परिसर में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काव्य संवाद और शिक्षक सम्मान के इस कार्यक्रम में पूर्वीं दिल्ली नगर निगम, शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा समिति के चेयरमैन श्री हर्शदीप मल्होत्रा, शिक्षा श्री राजीव कुमार उपस्थित थे। वहीं टेक महिन्द्रा फाउंडेषन की सीईओ डाॅ लवलीन कक्कड, शिक्षा मैनेजर डाॅ नुज़हत, श्री शेख अब्बू सयीद, इस कार्यक्रम में शामिल थे।
अंतःसेवाकलीन शिक्षक शिक्षा संस्थान तीन दिवसीय हिन्दी शिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन हिन्दी दिवस का आयोजन किया। इस काव्य संवाद में मुख्य अतिथि श्री हर्षदीप मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि डाॅ दिविक रमेश, अध्यक्ष डाॅ लवलीन कक्कड़ थीं। डाॅ कृष्ण कान्त मधुर, श्री राम चरण साथी, श्री प्रवीण कुमार आजाद एवं डाॅ दिविकि रमेश ने अपनी कविताओं और गीतों से सदन को भाव विभोर किया।
अंतःसेवाकलीन शिक्षक शिक्षा संस्थान तीन दिवसीय हिन्दी शिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन हिन्दी दिवस का आयोजन किया। इस काव्य संवाद में मुख्य अतिथि श्री हर्षदीप मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि डाॅ दिविक रमेश, अध्यक्ष डाॅ लवलीन कक्कड़ थीं। डाॅ कृष्ण कान्त मधुर, श्री राम चरण साथी, श्री प्रवीण कुमार आजाद एवं डाॅ दिविकि रमेश ने अपनी कविताओं और गीतों से सदन को भाव विभोर किया।
काव्य संवाद में विषिश्ट अतिथि डाॅ दिविक रमेष, टेक महिन्द्रा फाउंडेषन की सीईओ डाॅ लवलीन कक्कड श्री राम चरण साथी, डाॅ कृष्ण कान्त मधुर, श्री प्रवीण कुमार आजाद और श्री साजि़द अली.
No comments:
Post a Comment